
सीमान्त की आवाज़ खटीमा मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में खाकी की गुंडई आई सामने 7 अप्रैल दिन रविवार को एक ठेला व्यापारी का पहले तो काटा चालान उसके बाद पीड़ित ठेला व्यवसाई को बाजार चौकी ले जाकर उसकी जमकर धुनाई कर दी ठेला व्यापारी को इस कदर पीट दिया कि उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान आने से घायल हो गया पीड़ित ठेला व्यवसायी वसीम ने अस्पताल जाकर उसने अपना इलाज कराया और मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है।
खटीमा क्षेत्र में बाजार चौकी इंचार्ज द्वारा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर समय समय बाजार में मॉर्च कर अतिक्रमण को हटाकर नगर की व्यवस्था को दुरुस्त कर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाता है लेकिन बाजार चौकी इंचार्ज गरीब ठेले वालो का चालान काटने के साथ साथ ठेला व्यवसायियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता रहता है पीड़ित वसीम कहते है कि जब चालान भर दिया गया तो मार गाली क्यों इसका जवाब दबी आवाज़ में मीडिया को बताते हुए पीड़ित के आंखों से आंसू इस कदर छलक उठे की सामने सुन रहे लोग भी अपने आपको रोक नही पाए पीड़ित वसीम बताते है नेशनल हाइवे सितारगंज रोड पर ब्लॉक सामने सबसे ज्यादा अतिक्रमण है जिसको कभी नही हटाया जाता है क्योंकि वो रसूखदार पैसे वाले है वसीम बताते है अगर उन्हें न्याय नही मिला तो सभी ठेला व्यवसायियों के साथ भूंख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे