Home » राष्ट्रीय » पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर गहरा रहा शक………कागजात और उसके बयान में काफी अंतर

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर गहरा रहा शक………कागजात और उसके बयान में काफी अंतर

पुलिस नेपाल जाने की तैयारी मेंनई दिल्ली । पब्जी गेम के द्वारा अपने प्रेमी से मिलने और उसके साथ रहने पाकिस्तान से भारत पहुंची पाकिस्तानी महिला के पास मिले कागजात और उसके बयान में काफी अंतर मिला है। इसकी जांच और सत्‍यापन कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयास करने के साथ जांच एजेंसियों को भी पत्र लिखा गया है। सीमा हैदर ने रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा से शादी करने के लिए जब कानूनी सलाह ली थी, तब सीमा ने अपनी उम्र 27 साल बताई थी, जबकि पाकिस्तान के पहचान पत्र के मुताबिक सीमा की जन्म तिथि 1 जनवरी 2002 लिखी हुई है, यानी वह 21 साल की है। साथ ही पुलिस ने जो प्रेस नोट जारी किया था उसके मुताबिक सीमा की शादी फरवरी 2014 में बताई गई थी, जबकि उसके पास मिले शादी के प्रमाणपत्र में तिथि 15 फरवरी 2015 लिखी है। उसने अपने सबसे छोटे बच्चे की आयु तीन साल और बड़े बेटे की आयु आठ साल बताई थी जबकि सीमा का पहला बेटा शादी के तीन साल बाद 1 जनवरी 2018 को पैदा हुआ था। सीमा ने इसके बाद 12वें महीने में 27 दिसंबर को पहली बेटी को जन्म दिया। इसके बाद 23 दिसंबर 2019 में सीमा ने दूसरी बेटी को जन्म दिया।
सीमा का पति 2019 में ही सऊदी अरब चला गया था और तब से लेकर अब तक दोनों के बीच किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं बना है, फिर भी सीमा हैदर की सबसे छोटी बच्ची का जन्म 2 जनवरी 2021 को हुआ जिसकी आयु केवल ढाई साल है। इसी तरह के बहुत सारे सवालों के जवाब तलाशने के लिए पुलिस नेपाल जाने की भी तैयारी कर रही है। नेपाल में उन सारी जगहों की छानबीन की जाएगी जहां पर सीमा और सचिन के मिलने की बात सामने आई है। सीमा और सचिन ने पूछताछ में यह भी बताया कि वे सात दिन तक एक होटल में भी रहे। पुलिस नेपाल जाकर उस होटल में भी छानबीन करेगी और साक्ष्य जुटाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, पासपोर्ट आवेदकों ने घर के नजदीक पासपोर्ट सेवा प्रदान करने पर

15 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) खटीमा में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन