
*मा0 मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार* द्वारा वर्ष 2025 तक *उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड* बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में *श्री देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय चंपावत* के निर्देसानुसार तथा *क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर/ऑपरेशन* के निर्देशन में चलाए जा रहे *ऑपरेशन क्रैकडाउन* के क्रम मे थाना तामली छेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा *ग्राम विरगोला छेत्रांतर्गत* ग्राम वासियों द्वारा अवैध रूप से उगायी गयी लगभग *5.5 नाली भांग की खेती* को नष्ट किया गया।
साथ ही ग्राम वासियों को *भांग की खेती के दुष्परिणामों* के बारे में जागरूक करते हुए *भांग की खेती* नहीं करने हेतु जागरुक किया गया। अवैध भांग की खेती को करने के संबंध में *कानूनी प्रावधानों* के बारे में भी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि उसके बावजूद भी जो व्यक्ति *अवैध भांग की खेती करते* हुए पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
उक्त अभियान निरन्तर जारी हैं।