Home » राष्ट्रीय » खटीमा –मुक्तिधाम में बनी दुकान में दो पक्षो के बीच हुई लड़ाई मामला क्या पढ़िए पूरी खबर…

खटीमा –मुक्तिधाम में बनी दुकान में दो पक्षो के बीच हुई लड़ाई मामला क्या पढ़िए पूरी खबर…

उधम सिंह नगर जिले के तहसील खटीमा मुक्तिधाम में वर्षों पूर्व एक गठित कमेटी ने दर्जनों दुकानों की पगड़ी लेकर किराए पर दी थी जिस पर लगभग 21 वर्षों से किरायेदार अपनी उन दुकानों पर व्यापार करते आ रहे है मुक्तिधाम में बनी दुकान नंबर तीन को नगर बड़े व्यवसायी बाबूराम सक्सेना द्वारा 20 वर्षों से उसमें अपना व्यापार करता आ रहा है सोमवार शाम नगर के कपड़ा व्यापारी गौरव गुप्ता अपने कुछ अज्ञात लोगों के साथ आकर खुली दुकान बाबूराम की गैर मौजूदगी में अपना कब्जा आजमाते हुए अपने आप को मालिक बता रहें है दो पक्षो में दुकान को लेकर हो रही झड़प को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षो को शांत कराया दुकान में 20 वर्षों से व्यापार कर रहे बाबुराम ने बताया कि मुक्तिधाम में 21 वर्ष पूर्व इन दुकानों का निर्माण मुक्तिधाम कमेटी द्वारा कराया गया था जिसमें यह दुकान ली गयी थी जिसके दस्तावेज उसके पास मौजूद है दुकान को अपना बताने वाले कपड़ा व्यापारी गौरव गुप्ता एक तरफ उस दुकान की रजिस्ट्री पेपर अपना दर्शाते हुए दुकान का मालिक बता रहे है। प्रशासान द्वारा बताया गया दोनों पक्षो के दस्तावेजो को देखते हुए मामला खटीमा न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए 20 वर्षों से व्यापारी बाबुराम की दुकान पर आकर कब्ज़ा दिखाना गलत बताया गया है। फिलहाल मुक्तिधाम में बनी दर्जनों दुकानों की रजिस्ट्री को प्रशासान क्यों कर रहा है इसका अपडेट अगली खबर पर बताया जाएगा पाठकों को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, पासपोर्ट आवेदकों ने घर के नजदीक पासपोर्ट सेवा प्रदान करने पर

15 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) खटीमा में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन