25 मई 2024 ( सीमान्त की आवाज़) चंपावत
*मतगणना की सभी तैयारियां अभी से पूरी कर लें – सीईओ*
*मतगणना केंद्र में मतगणना से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर लें*
आगामी 4 जून को होने वाली लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु शनिवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा राज्य के सभी जिलों में मतगणना हेतु की जा रही सभी तैयारियों के संबंध में वीसी के माध्यम से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश सभी जिला निर्वाचन निर्वाचन अधिकारियों को दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिन प्रतिदिन सभी तैयारी करते हुए मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराए। मतगणना कार्मिकों के साथ ही सभी एआरओ को मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मतगणना को बिना किसी त्रुटि के सफलतापूर्वक संपन्न कराए। मतगणना कार्मिकों का रैंडमाइजेशन के साथ ही उन्हें प्रशिक्षण प्रदान कराए। मतगणना से पूर्व सभी प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर मतगणना की तैयारी के साथ ही इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी उपलब्ध कराए। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक नियमित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने के साथ ही मतगणना हेतु आवश्यक तैयारियों का स्थल निरीक्षण करें। मतगणना हाल में वीवीपैट की पर्ची की गणना हेतु अलग से कक्ष पिजन हाउस का निर्माण कर सीसीटीवी स्थापित करें। मतगणना हेतु अलग से मजिस्ट्रेट नियुक्त करें। एजेंटो के बैठने हेतु मतगणना हाल में आवश्यक व्यवस्था की अतिरिक्त शौचालय, पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो। एक मेडिकल टीम भी तैनात रखी जाए। जो भी बेहतर व्यवस्थाएं हो वह की जाए। मीडिया हेतु मीडिया सेंटर स्थापित किया जाए। सुरक्षा की पूर्ण तैयारी रखी जाए। वीसी में जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे द्वारा जनपद चंपावत की दोनों विधानसभाओं की मतगणना हेतु की जा रही तैयारी की जानकारी देते हुए अवगत कराया की मतगणना कार्मिकों को ओरियंटेशन हो गया है। प्रथम प्रशिक्षण 30 मई को तथा द्वितीय परीक्षा 03 जून को दिया जाएगा। मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन 28 मई, द्वितीय 3 जून तथा तृतीय रेंडमाइजेशन मतगणना दिवस 4 जून को सुबह होगा।
वीसी में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे सहित सभी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी व चंपावत से उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
