27 जून 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) जनपद चम्पावत के सुखिढांग से रीठा साहिब जाने वाली सड़क पर बारिश के चलते पहाड़ी से भारी मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया जिससे दर्जनो ग्रामीण इलाकों का सपंर्क मार्ग भी ठप हो गये है लगातार पहाड़ो में पहली मानसूनी बारिश के चलते प्रशासान अलर्ट मोड़ पर है लेकिन हर वर्ष बारिश में होने वाली पहाड़ो में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
