20 जुलाई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त कार्यालय संबद्ध किए गए थे पांडेय
चंपावत। तपन कुमार पांडेय फिर से चंपावत के जिला आबकारी अधिकारी/सहायक आबकारी आयुक्त बन गए हैं। इस पद पर उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तपन कुमार पांडेय को इस साल फरवरी के अंत में आबकारी आयुक्त कार्यालय संबद्ध कर दिया गया था। 3 साल से अधिक का कार्यकाल पूरा होने के चलते संबद्धीकरण किया गया था। जिसे 11 जुलाई को निरस्त कर दिया गया था।
19 जुलाई को जिला आबकारी अधिकारी पांडेय ने चंपावत में फिर से कार्यभार ग्रहण कर लिया है। संबद्धीकरण अवधि में चंपावत के जिला आबकारी अधिकारी का प्रभार आबकारी निरीक्षक गौरव जोशी के पास था।