उत्तराखंड नैनीताल लोकसभा सीट पर प्रत्याशी निरवर्तमान सांसद अजय भट्ट ने सीमान्त की आवाज़ संवाददाता सुरेन्द्र से की खास बात अजय भट्ट ने मुलाकात खास बात से पहले क्षेत्र के लोगो भट्ट का स्वागत व पांच वर्ष में किये बड़े कार्यो की सराहना कर दोबारा जीत के लिए आश्वस्त किया।
खास बातचीत के दौरान नैनीताल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने बताया कि मोदी जी नेतृत्व वाली सरकार में केंद्र की योजना का लाभ उत्तराखंड के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिला है भट्ट से यह भी कहा कि विकास में सबसे कार्य जमरानी बांध,भारत नेपाल सीमा से सटे खटीमा विधानसभा में सुखा बंदरगाह का निर्माण कार्य गति पर है इससे देवभूमि के लोगो रोजगार एवं आयात निर्यात का कार्य निर्माणधीन सूखा बंदरगाह से शुरू हो जाएगा जिससे व्यापार में व्रद्धि के साथ साथ बेरोजगारी पर विराम लगेगा भट्ट बताते है कि खटीमा विधानसभा 70 में बाईपास का निर्माण,केंद्रीय विद्यालय,एकलव्य विद्यालय,जैसी बड़ी योजना पर इन पांच सालों में क्षेत्र की जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभांवित करने कार्य कर आगे भी सेवा में अग्रसित है।
मिठाई से भी मीठी बात करने वाले अजय भट्ट निरवर्तमान सांसद बताते है कि अचार सहिंता लगने से पहले रानीबाग से नैनीताल रोपवे की करोड़ो की स्वकृति मिली है अब लोगो को कम समय मे लोग नैनीताल जाकर हल्द्वानी आ सकेंगे और आने वाले समय स्वास्थ के क्षेत्र में हार्ट की सर्जरी के लिए हल्द्वानी अस्पताल का उच्चीकरण होने जा रहा है भट्ट बताते है कि उधम सिंह नगर जिले में एम्स की स्थापना होने जा रही है जिससे कुमाऊं के तराई वासियों को लाभ मिलेगा उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात दिन काम करके देश की सेवा करते है जिससे हम लोगो को काम करने की सीख मिलती है।
भाजपा के नैनीताल प्रत्याशी अजय भट्ट ने बताया कि 2024 में जनता का सपना है कि इस बार 400 पार का सपना साकार होने जा रहा है इस बार मोदी के नाम के साथ साथ अजय भट्ट का काम भी आम चुनाव में रंग लाएगा।