30 जुलाई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )
*जनपद चम्पावत*
अजय गणपति,पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत द्वारा किया गया केन्द्रीय विद्यालय, NHPC बनबसा के छात्र-छात्राओ को जागरुक*
*विद्यालय प्रांगण मे वृक्षारोपण कर छात्र-छात्राओं को किया गया पर्यावरण को बचाये रखने हेतु जागरूक/प्रेरित*
*विगत वर्ष कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 04 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित*
*नशामुक्त जागरूकता अभियान* के क्रम में आज दिनांक 30/7/2024 को *श्री अजय गणपित, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत* द्वारा *थाना बनबसा* क्षेत्रान्तर्गत *केन्द्रीय विद्यालय एनएचपीसी बनबसा* के छात्र छात्राओं को निम्न बिषयो पर जागरूक किया गया जिसमें-
01- सभी छात्र-छात्राओं को *मादक पदार्थों के सेवन से मनुष्य के शरीर में होने वाले दुष्प्रभावों* तथा उनसे बचाव के तरीकों के तरीको के बारे मे जागरूक* करते हुए मादक पदार्थो का सेवन नही करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही *नशे की बचाव के निम्न तरीकों* के बारे में जानकारी दी गयी-
(I) *शिक्षा और जागरूकता*: नशे से बचाव हेतु सदैव नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक रहना चाहिये तथा अपने परिवार तथा परिजोनो को भी नशे से दुर रहने हेतु जागरूक करना चाहिये।
(II) *सकारात्मक गतिविधियाँ*: नशे से बचाव हेतु खेल, संगीत, कला या अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेना चाहिये।
(III) *समर्थन प्रणाली*: यदि कोई व्यक्ति नशे मे पड़ जाये तो उसे अपने परिवार, दोस्तों और समुदाय का समर्थन प्राप्त करना चाहिये तथा खुलकर अपनी भावनाएँ साझा करना चाहिये।
(IV) *तनाव प्रबंधन*: नशे के दुष्प्रभाव के कारण होने वाले मानसिक तनाव से बचने के लिये सदैव अपने जीवन शैली में प्राणायाम, योग, ध्यान और व्यायाम का सहारा लेना चाहिये।
(V) *नशे से दूर रहना*: नशे के वातावरण से दूर रहना चाहिये और ऐसे दोस्तों से दूरी बनाना जो नशे का सेवन करते हैं।
(VI) *लक्ष्य निर्धारण*: अपने जीवन के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करना चाहिये और उन्हें प्राप्त करने के लिए योजनाएँ बनाते रहे।
(VII) *पेशेवर मदद*: यदि आवश्यकता हो, तो मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर/डॉक्टरों से सलाह लेना चाहिये
*साईबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक-*
02- वर्तमान समय में विभिन्न तरीकों से घटित हो रहे *साइबर अपराधो व उनकी रोकथाम* के संबंध में पूर्ण जानकारी देकर *जागरूक* किया गया ।
03- *उत्तराखंड पुलिस एप व गौराशक्ति एप* के बारे में जागरूक करते हुए उक्त ऐपो को डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करने की *अपील* की गयी।
04-महिला एवं बच्चों के प्रति घटित होने वाले अपराधों के बारे मे जागरूक करते हुए उनसे बचने के तरीकों तथा महिलाओ एवं बच्चो की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनी प्राविधानों के बारे में जागरूक किया गया।
05- *पुलिस हेल्पलाईन न0-* 112, 9411112984, 1930,1090, 1098 के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
*विद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण कर छात्र-छात्राओं को दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश-*
इस अवसर पर *पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा सभी स्कूली छात्र-छात्राओ को *पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण की महत्वता* के बारे में जागरूक कर *विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण* किया गया तथा सभी छात्र-छात्राओ को अपने *जीवन में वृक्षारोपण करने की अपील* की गयी ।
*विगत वर्ष कक्षा 10 मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को किया गया सम्मानित*-
कार्यक्रम के दौरान *पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत* द्वारा *विगत वर्ष कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन करने वाले 04 स्कूली छात्र-छात्राओ को सम्मानित* किया गया तथा जीवन इसी तरह *मेहनत एवं ईमानदारी से आगे बढ़ने* हेतु प्रेरित किया गया।