Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- नगर पालिका खटीमा में फैले भ्रष्टाचार को लेकर खटीमा के जागरूक युवाओं ने की रामलीला मैदान परिसर में बैठक,नगर में नारेबाजी निकाल एसडीएम को दिया ज्ञापन

बिग न्यूज़ :- नगर पालिका खटीमा में फैले भ्रष्टाचार को लेकर खटीमा के जागरूक युवाओं ने की रामलीला मैदान परिसर में बैठक,नगर में नारेबाजी निकाल एसडीएम को दिया ज्ञापन

1 अगस्त 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) 31 जुलाई को क्षेत्र के जागरूक युवा सुमित यादव व पावस गुप्ता के नेतृत्व में रामलीला मैदान परिसर में स्थानीय युवाओं एक बैठक का आयोजन हुआ।जिसमे नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मंथन हुआ।साथ ही इस मौके पर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक संयुक्त आंदोलन चलाने को लेकर सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।इस मौके पर  सुमित यादव रमेश रौतेला,पावस गुप्ता,पंकज टम्टा ने सनातन धर्मशाला से एक रैली निकाल कोतवाली खटीमा व एसडीएम रविंद्र बिष्ट को ज्ञापन सौंप नगर पालिका खटीमा में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच करने की मांग की।

इस अवसर नगर पालिका के निवर्तमान सभासद पावस गुप्ता ने कहा की नगर पालिका खटीमा में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार को आमजन के सामने लाने हेतु उन्हें सूचना के अधिकार के तहत विभिन्न सूचनाओं को नगर पालिका प्रशासन से मांगा था।लेकिन उक्त आरटीआई की सूचना उन्हे नगर पालिका द्वारा नही मिली जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट नैनीताल में एक जनहित याचिका दायर की जिस पर हाईकोर्ट नैनीताल ने जिलाधिकारी को भ्रष्टाचार के उक्त मामले में एक माह के भीतर जांच के आदेश दिए। लेकिन भ्रष्टाचार की जांच के हाईकोर्ट के आदेश से बौखलाए कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा इस मामले को अब भड़काने का कार्य किया जा रहा है। कुछ कर्मचारियों को भड़काकर उनके उनके साथी के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। लेकिन वह इस सबसे डरने वाले नहीं है मामला भ्रष्टाचार का है और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी व उनके युवा साथियों की लड़ाई जारी रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News