Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज :- सीएम धामी ने वर्चुअल माध्यम से टनकपुर स्टेशन से नई ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बिग न्यूज :- सीएम धामी ने वर्चुअल माध्यम से टनकपुर स्टेशन से नई ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

31मार्च(सीमांत की आवाज )30मार्च उत्तराखंड चंपावत के टनकपुर में  मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार  पुष्कर धामी ने टनकपुर-दौराई-टनकपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15092/15091 का सप्ताह में चार दिन नियमित संचलन होने से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर रेलवे स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर टनकपुर रेलवे स्टेशन पर एक स्थानीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य अतिथि माननीय संसद सदस्य एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री भारत सरकार, श्री अजय टम्टा थे।

अपने संबोधन में माननीय मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि माँ पूर्णागिरि धाम के आशीर्वाद से आज टनकपुर lएक और स्वर्णिम अध्याय से जुड़ने वाली है। टनकपुर से दौराई के मध्य सप्ताह में चार दिन (सोमवार, बुधवार, २ाुक्रवार एवं रविवार) नियमित ट्रेन का संचालन पूरा हुआ है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से टनकपुर की कनैक्टिविटी सीधे पीलीभीत, बरेली, चन्दौसी, मुरादाबाद होते हुए दिल्ली, गुड़गाॅव, श्री माधोपुर, अजमेर तथा दौराई व राजस्थान प्रान्त से हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर-दौराई रेल सेवा शुरू होने से माँ पूर्णागिरि धाम, २ाारदा घाट एवं अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा का एक बेहतर विकल्प मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम भारतीय रेल के स्वर्णिम युग की ओर आगे बढ़ रहे हैं। लोकल फॉर फोकल को बढ़ावा देने के लिए अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर “ एक स्टेशन एक उत्पाद” स्टालों को लगाया जा रहा है। आत्मनिर्भरता और आधुनिकता के प्रतीक के रूप में वंदेभारत जैसी मेड इन इंडिया ट्रेन, रेल नेटवर्क का हिस्सा बनी हैं।

माननीय संसद सदस्य एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री भारत सरकार, श्री अजय टम्टा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के लोगों की यह बहुत पुरानी मांग थी कि टनकपुर से दौराई के बीच चलने वाली साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन नियमित किया जाये, जो आज पूर्ण हुई है। इस ट्रेन के संचालन से पूरे कुमाऊं एवं चम्पावत क्षेत्र के लोगों के साथ ही यहां के विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटक क्षे़त्रों के दर्शनार्थियों व पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब सप्ताह में चार दिन अब टनकपुर से दौराई के लिए चलाई जा रही हैं, जिसका लाभ यहां के पर्यटक क्षेत्रों को भी मिलेगा।

आगे उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से पहाड़ तक ट्रेन पहुंचाने का स्वप्न ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बनने के साथ ही पूर्ण हो जायेगा। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का भी सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है, जल्द ही इसमें भी कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड से शाहजहांपुर, लखनऊ, काशी, अयोध्या और अन्य प्रमुख शहरों के लिए रेल सेवा के और विस्तार के लिए प्रयास किये जायेंगे।

इसके पूर्व, मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि कुमाऊँ के प्रवेश द्वार टनकपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग रु. 14.11 करोड़ की अनुमानित लागत से आधुनिक सुख-सुविधाओं का विस्तार एवं उन्नयन के कार्य प्रगति पर है। स्टेशन पर आधुनिक शौचालय, प्रतीक्षालय कक्ष एवं सायनेज का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुंका है। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सड़क, नाला एवं पार्किंग का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया हैं। स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या 1 पर स्वचालित सीढ़ियाँ एवं 1 व 2 पर लिफ्ट लगाया जायेगा। प्लेटफाॅर्म छाजन को पैदल उपरिगामी पुल तक बढ़ाये जाने के साथ-साथ यात्री सुविधाओं के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में एक अतिरिक्त यात्री शेड एवं टायलेट काम्प्लेक्स निर्माणाधीन है।

माँ पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए रेल प्रशासन 09 जोड़ी नियमित एवं 03 जोड़ी अतिरिक्त मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन कर रहा है एवं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सुख-सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस सहायता केन्द्र, यात्रियों को ठहरने के लिए पंडाल, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेरिकेडिंग, अतिरिक्त टिकट काउंटर एवं स्टाॅफ तैनात किये गये हैं। टनकपुर यार्ड में कोचिंग टर्मिनल की सुविधाओं का कार्य प्रगति पर है जिससे भविष्य में नई गाड़ियाॅं जोड़ी जा सकती हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल अपने सम्मानित यात्रियों को उन्नत यात्री सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सदैव कृतसंकल्पित है। रेल प्रशासन भविष्य में भी इसी प्रकार यात्री सुख-सुविधाओं का विस्तार आवश्यकतानुसार करने के लिए तत्पर रहेगा।

15092 टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस नियमित रूप से 30 मार्च, 2025 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को (सप्ताह में चार दिन) टनकपुर से 18.20 बजे, बरेली जं0 से 21.20 बजे, दिल्ली जं0 से 04.40 बजे तथा अजमेर जं0 से 13.20 बजे छूटकर दौराई 13.55 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 15091 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस नियमित रूप से 31 मार्च, 2025 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को (सप्ताह में चार दिन) दौराई से 16.05 बजे प्रस्थान कर अजमेर जं0 से 16.35 बजे तथा दूसरे दिन दिल्ली जं0 से 00.35 बजे, बरेली जं0 से 06.35 बजे छूटकर टनकपुर 09.35 बजे पहुंचेगी।

धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा ने किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा श्री गोविंद सामंत, नगर पालिका अध्यक्ष, टनकपुर श्री विपिन कुमार, विधायक प्रतिनिधि श्री दीपक रजवार एवं भाजपा के अन्य प्रतिनिधि गण और इज्जतनगर मंडल के शाखा अधिकरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News