3 अगस्त 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) खटीमा में 6,7,8,जुलाई को क्षेत्र में आया पानी के सैलाब से हजारों परिवारों को भारी नुकसान का सामान करना पड़ा था जिसका दर्द क्षेत्रवासियों को हमेशा ही रहेगा भले ही सरकार ने खटीमा क्षेत्रवासियों को मदद के रूप में अहेतुक पांच हजार रुपये राशि का वितरण किया हो।
क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों में तहसील खटीमा प्रशासान के निर्देशानुसार खाद्य विभाग द्वारा राशन कीटों के वितरण किया गया था जिसमें टेंडर लेने वाले ठेकेदार द्वारा राशन एक्सपायरी डेट का पकड़ने पर उपजिलाधिकारी ने टेंडर को निरस्त कर राशन वाली दुकान को सीज कर कार्यवाही की गई थी खाद्य आपूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र धामी ने सीमान्त की आवाज़ न्यूज की टीम को जानकारी देते हुए यह बताया कि अभी तक क्षेत्र में 4143 राशन कीटों को बाढ़ प्रभावितों तक पहुंचाया गया था लेकिन राशन में गड़बड़ी के कारण वितरण कार्यक्रम को अभी स्थगित कर दोबारा टेंडर प्रक्रिया को कर वंचित बाढ़ प्रभावितो को राशन देने का काम किया जाएगा।
आपको बताते चले कि बाढ़ को आये लगभग एक माह का समय होने को आ रहा है लेकिन उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावितों अहेतुक राशि व खाद्य सामग्री देने के निर्देश जारी होने के बाद भी पर्याप्त लोगो के पास सरकारी मदद अभी तक नही पहुंच पाई है फिलहाल क्षेत्र में वंचित बाढ़ प्रभावितो लोगो को S.D.M. रविन्द्र बिष्ट व तहसीलदार हिमांशू जोशी के नेतृत्व में टीमें अहेतुक राशि को सर्वे के आधार पर वितरण करने का कार्य कर रहे है ।