Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- खटीमा लायंस क्लब के अध्यक्ष बने जीडी जोशी

बिग न्यूज़ :- खटीमा लायंस क्लब के अध्यक्ष बने जीडी जोशी

18 जुलाई 2024 ( सीमान्त की अवाल ) *सर्वसम्मति से लायन जीडी जोशी बने लायंस क्लब के नए अध्यक्ष एवं सचिव बने लायन अजय त्रिवेदी कोषाध्यक्ष का भार ओशो आमिर के कंधों पर आया* ।। दिनांक 17 जुलाई 2024 को लायंस क्लब खटीमा का अधिष्ठापन समारोह भव्य तरीके से लायंस पब्लिक स्कूल में मनाया गया जिसकी शुरुआत क्लब की प्रथम लेडी श्रीमती ममता जोशी द्वारा ध्वज वंदना से की गई। लायंस क्लब खटीमा के अधिष्ठापन समारोह में आए सभी अतिथियों का इंस्टालेशन चेयरमैन लायन देवेंद्र भट्ट द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। तत्पश्चात लायन जी०डी० जोशी को लखनऊ से आए 321-B1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने PMJF मुकेश जैन ने द्वारा सर्वसम्मति से लायंस क्लब खटीमा का नवनियुक्त अध्यक्ष घोषित किया गया एवं नवनियुक्त अध्यक्ष जी०डी० जोशी को गैंबल देकर उसकी उपयोगिता बताई एवं अध्यक्ष की पिन लगाकर उन्हें सम्मानित किया एवं पूर्व अध्यक्ष लॉयन मनोज तिवारी द्वारा सम्मान पूर्वक उनके स्थान पर विराजित किया गया। मंडलाधीश ने लॉयन्स क्लब खटीमा द्वारा रक्तदान शिविर में दिए रक्तदान हेतु सभी रकतदान दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं नए जोन चेयरपर्सन लायन बसंत जोशी को उन्हें जोन की पिन लगाकर सम्मानित किया गया। आज ही के दिन लायंस क्लब खटीमा ने अपना चार्टर सेलिब्रेशन MJFडॉ० आर०सी० मिश्रा(VDG-2) द्वारा करवाया गया। क्लब में दो नए सदस्यों को को MJF लायन विशाल दीक्षित द्वारा शपथ दिलाई दी गई। नवनियुक्त अध्यक्ष जी०डी० जोशी सहित उनकी नई टीम को MJF लायन परमजीत सिंह VDG- 2 द्वारा शपथ दिलाई गई एवं उनके दायित्वों एवं कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया । इस अधिष्ठापन समारोह में लॉयन्स क्लब टनकपुर, बनबसा, खटीमा सिटी सहित लायंस क्लब खटीमा के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का लायंस क्लब खटीमा के नवनियुक्त अध्यक्ष जी०डी० जोशी द्वारा सभी को पर्यावरण के जागरूकता हेतु एक पौधा मां के नाम से भेंट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

Big news :-मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में डिजिटल फसल सर्वेक्षण एवं किसान पंजीकरण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक ली

9 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) *देहरादून, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में डिजिटल फसल सर्वेक्षण