Home » राष्ट्रीय » Big news :- केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं की निरन्तर कैसे मदद कर रही रुद्रप्रयाग पुलिस पढ़िए पूरा समाचार

Big news :- केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं की निरन्तर कैसे मदद कर रही रुद्रप्रयाग पुलिस पढ़िए पूरा समाचार

04 मई 2025 ( सीमांत की आवाज )

*केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं की निरन्तर मदद कर रही रुद्रप्रयाग पुलिस*

*मित्रता, सेवा एवं सुरक्षा के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करती रुद्रप्रयाग पुलिस*

*वृद्ध, देखने में परेशानी लेकिन भक्ति भाव से परिपूर्ण श्रद्धालु को जनपद पुलिस ने मदद करके कराए बाबा केदारनाथ के दर्शन*

श्री केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के समय से ही अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। पहले दो दिनों में 55 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर पर पहुंचे हैं। आने वाले श्रद्धालुओं के बीच ऐसे भी श्रद्धालु हैं, जो भक्ति भाव से यहां पर पहुंच रहे हैं चाहे उन्हें किसी भी प्रकार की शारीरिक परेशानी ही क्यों न हो। ऐसी ही एक श्रद्धालु जो कि अपने ऑखों से भले ही देख नहीं पाती हों, उनकी इच्छानुसार वे अपने परिजनों के साथ बाबा के दर्शन एवं स्पर्श हेतु केदारनाथ पहुंची थीं। जनपद पुलिस द्वारा उनको बाबा के दर तक ले जाकर उनकी इच्छा की पूर्ति की गयी है। जिस पर भाव विह्वल होकर उन्होने व उनके परिवार ने जनपद पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।

*वृद्ध व असहाय श्रद्धालुओं की निरन्तर की जा रही मदद*

केदारनाथ धाम में पहुंच रहे श्रद्धालुओं में ऐसे भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जो कि अत्यधिक वृद्ध हैं। ऐसे वृद्ध व बजुर्ग श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम मे तैनात पुलिस बल द्वारा सहारा देकर मन्दिर दर्शन कराये जा रहे हैं। ऐसे श्रद्धालुओं के स्तर से ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आशीष वचन दिये जा रहे हैं। जनपद पुलिस श्री केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं की सुखद, सरल, सुगम व सुरक्षित केदारनाथ धाम यात्रा कराये जाने हेतु प्रतिबद्ध है।

*जिला सूचना अधिकारी, रुद्रप्रयाग।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने बाबा केदारनाथ के किए दर्शन*, *विशेष पूजा कर विश्व कल्याण की करी कामना

5 मई 2025 ( सीमांत की आवाज  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने बाबा केदारनाथ के किए दर्शन*, *विशेष

बिग न्यूज़ :- मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को सभी जनजातीय ग्रामों में कैम्प लगाकर जनजातीय समुदायों के लोगो को जनजाति प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कार्य करने वाले सभी 17 विभागों को अपने नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए हैं।