20 दिसम्बर उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में विधुत विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने तहसील खटीमा इलाके में बिजली चोरी कर रहे 16 लोगो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर विभाग को ने सफलता हांसिल की हैं खटीमा अधिशासी अधिकारी अम्बिका यादव एवं J.E. पवन उप्रेती एवं विजिलेंस इंस्पेक्टर वचन सिंह राणा,धनंजय कुमार,हनुमाम रावत, देवेंद्र सिंह लाइनमैन समेत विभागीय कर्मियों के साथ मिलकर निरक्षण के दौरान 16 लोगो को बिजली चोरी मामले में पकड़ उनके यंत्रों को जब्त कर एक बड़ी कार्यवाही की है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है S.D.O.बिजली विभाग के अम्बिका यादव ने बताया कि पुर्व में भी खटीमा क्षेत्र में बिजली चोरी मामलों में कार्यवाई की गई है उन्होंने बताया कि विधुत बिल बकायेदारों पर भी बिल वसूलने के भी अभियान जारी है।

