Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज :- करंट से तीन लोग झुलसे भर्ती कराया अस्पताल में

बिग न्यूज :- करंट से तीन लोग झुलसे भर्ती कराया अस्पताल में

25 अप्रैल (सीमांत की आवाज ) जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में प्राइवेट सर्राफ पब्लिक स्कूल के बस कंडक्टर और ड्राइवर को करंट की तार को हटाना पड़ा महंगा जिसमें करंट लगने से तीन लोग बुरी तरह झुलस गए घायलों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के किए कराया गया भर्ती।
हाइटेंशन 33 हजार केवी लाइन के नीचे स्कूल बस को खड़ा करने गए खटीमा निवासी स्कूली बस के चालक परिचालक ने बताया कि बिजली की तार लटकी हुई थी जिसके चलते उन्हें करंट लगा।
आपको बताते चले कि स्कूल के बाहर दो फैक्ट्रियों का सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण बस को खड़ा करने की जगह न होने पर स्कूल बस चालक ने हाइटेंशन लाइन के नीचे बस को किनारे लगाया फिर जंगली बंदरों द्वारा पोल पर तार को ढीला कर दिया जिससे तार हवा में लटकी हुई थी। तार को लटकी देख बस चालक ने हटाना चाहा जिसमें करंट दौड़ रहा था।
और तीनों बस चालक परिचालक को करंट लगा जिससे बुरी तरह घायल हो गये मौके पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने करंट की तार को हटा अन्य लोगों को भी करंट लगने बचाने में मदद की।
लोहियाहेड रोड पर स्थित दो फैक्ट्रियों के अतिक्रमण के चलते फैक्ट्री में आने वाले बड़े वाहनों को सड़क पर खड़ा होना पड़ता है जिसके चलते पास के स्कूली बच्चों समेत राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार अतिक्रमण के चलते दुर्घटनाएं भी घटी है लेकिन प्रशासन कुंभकर्णीय नींद सोया है आखिर कब फैक्ट्रियों का अतिक्रमण हटाया जाएगा और कब सड़क को निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News