Home » राष्ट्रीय » चम्पावत के दोनो सर्किलों में नियुक्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के मध्य खेला गया वालीवाल सद्भावना मैच

चम्पावत के दोनो सर्किलों में नियुक्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के मध्य खेला गया वालीवाल सद्भावना मैच


दिनांक 16.08.2023 को  देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत* के निर्देशानुसार तथा *क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/टनकपुर/ऑपरेशन* के पर्यवेक्षण  जनपद चम्पावत के *दोनो सर्किलों सर्किल टनकपुर व सर्किल चम्पावत में नियुक्त पुलिस बल के मध्य एक वालीवाल सद्भावना मैच* का आयोजन किया गया। जिसमें दोनो सर्किलों के सभी थानो/चौकियों/अग्निशमन केन्द्रो/पुलिस लाईन/ यातायात में नियुक्त पुलिसअधिकारियों/कर्मचारियों की 02 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त मैच में *श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत* द्वारा *मुख्य अतिथि* के रूप मे शिरकत की गयी। सभी खिलाडियों से परिचयोपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा *मैच का शुभारम्भ* किया गया।
        *श्री अविनाश वर्मा* पुलिस उपाधीक्षक महोदय टनकपुर के नेतृत्व में *टनकपुर टीम* व *श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक चम्पावत के नेतृत्वमें सर्किल चम्पावत* के मध्य मैच खेला गया जिसमें *सर्किल चंपावत टीम विजेता* रही।

*पुलिस अधीक्षक महदोय* द्वारा सभी *विजेताओं को पुरस्कृत* कर विजेता टीम को *ट्राफी प्रदान* की गयी।
इस अवसर पर *पुलिस अधीक्षक* महोदय द्वारा सभी अधिकारियो/कर्मचारियों को *पुलिस की व्यस्ततम ड्यूटीयों से समय निकालकर* सदैव अपने स्वास्थ्य को फिट रखने हेतु समय-समय पर इस प्रकार के मैच खेलते रहने तथा *नियमित रूप से योग, प्राणायाम व व्यायाम* किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, पासपोर्ट आवेदकों ने घर के नजदीक पासपोर्ट सेवा प्रदान करने पर

15 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) खटीमा में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन