
श्री देवेन्द्र पींचा, पुलिस अधीक्षक, जनपद चम्पावत द्वारा थाना टनकपुर में पुलिस पेन्शनर्स के साथ की गयी गोष्ठी, पुलिस पेन्शनर्स से जानी गयी समस्याऐं/सुझाव
आज दिनांक 20.11.2023 को श्री देवेन्द्र पींचा, पुलिस अधीक्षक महोदय के जनपद चम्पावत की अध्यक्षता में थाना टनकपुर कार्यालय में पुलिस पेन्शनर्स के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में उपस्थित पुलिस पेन्शनर्स से उनकी निजी व सामाजिक समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी।
उक्त गोष्ठी में टनकपुर व बनबसा क्षेत्र के समस्त पुलिस पेन्शनर्स उपस्थित रहे पुलिस पेन्शनर्स द्वारा बताया गया कि गोल्डन कार्ड के तहत चिकित्सा बिल पास नहीं हो पा रहे है व पुलिस आईडी कार्ड नहीं मिल रहे है।
चिकित्सा बिल के सम्बन्ध में व पुलिस आईडी कार्ड न मिलने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल सम्बन्धित से वार्ता कर समस्याओं का तुरन्त निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया।
गोष्ठी में मौजूद पुलिस पेन्शनर्स द्वारा बताये गये सुझावों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
