Home » राष्ट्रीय » खटीमा–भारी बारिश ओलावर्ष्टि से एकड़ो फसल हुई बर्बाद किसानों की टूटी कमर

खटीमा–भारी बारिश ओलावर्ष्टि से एकड़ो फसल हुई बर्बाद किसानों की टूटी कमर

रविवार दिनांक 3 मार्च बीती रात हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि से खटीमा ग्राम चंदेली में एकड़ो गेंहू की फसल बर्बाद होने से किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है चंदेली के किसान सतनाम सिंह ने बताया कि तैयार हुई गेंहू की फसल तेज़ हवा के साथ घंटो हुई बारिश ओलावर्ष्टि से फसल नष्ट हो गयी है उन्होंने जानकारी देते हुए फसल के बारे में यह भी कहा कि

ओलावर्ष्टि की बर्बादी ने गेंहू की फसल को प्रभावित किया है। यह बारिश के अत्यधिक होने से पैदा हुई भूमि पर नीला काला मिट्टी बनाई है, जिससे पौधों को पोषण की कमी हो रही है। इससे किसानों को आर्थिक हानि हो रही है और यह भी खतरे का सामना कर रहे हैं कि आने वाले समय में भी यह स्थिति बनी रह सकती है।

किसानों को सरकार से सहारा मिलना चाहिए ताकि वे अपनी फसलों को बचा सकें और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें। उन्हें उनकी क्षति की अधिसूचना के लिए त्वरित आर्थिक सहायता पहुंचाई जानी चाहिए ताकि उन्हें नई शुरुआत के लिए सही समर्थन मिल सके।

इस तथ्य को मध्यस्थ से साझा करके लोगों को इस स्थिति के प्रति जागरूक करना भी महत्वपूर्ण है ताकि वे भी समर्थन में योगदान कर सकें और किसानों की मदद कर सकें। ग्राम चंदेली के किसानों ने राज्य सरकार से मुआवजे की गुहार भी लगाई है मौजूद पीड़ित किसानों में सतनाम सिंह,हरमिक सिंह,गुरपाल सिंह,सतपाल सिंह,तजिंदर कौर,बलकार सिंह,चरणजीत सिंह,राकेश सिंह राणा,गोपाल सिंह,अर्जुन सिंह आदि किसानों ने आर्थिक नुकसान की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा