उधम सिंह नगर नैनीताल लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी निरवर्तमान सांसद अजय भट्ट ने अपने समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन कार्यलय में पहुंच कराया नामंकन साथ मे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा,सरिता आर्य,बंसीधर भगत समेत भाजपा के बड़े नेता मौजूद रहे नामंकन के समय जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज ने अजय भट्ट का नामंकन स्वीकार भी किया नामंकन के बाद बाहर मौजूद स्थानीय कार्यकर्तओं का अभिवादन करते हुए भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट व सीएम धामी ने बताया कि देश की जनता का सपना 400 पार का साकार होता नजर आ रहा है और उत्तराखंड की पांचों सीटो पर भाजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज करा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हांथो को मकबूत बनाने का लिए संकल्पित है इस अवसर पर नंदन सिंह खड़ायत भाजपा नेता मुकेश रोहेला,राकेश,गोपाल,कपिल,एवं क्षेत्र व प्रदेश के सभी भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे
