ब्रहस्पति 28 मार्च नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम को दो बाइक सवार नकाबपोश हमलवारों ने उन्ही के परिसर में आसानी से बाबा को गोलियों मार हमलावरों ने जनपद उधम सिंह नगर में एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

उत्तराखंड पुलिस के लिए यह घटना एक बहुत बड़ी चुनोती बन गयी है आखिर क्यों एक बाबा की हत्या की यह सवाल क्षेत्र के सिक्ख समुदाये समेत प्रदेश की जनता के जहन में सवाल उठ रहा है घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावरों की तस्वीर व चलचित्र कैद होने के बाद भी पुलिस प्रशासान के हांथ अभी तक खाली है सूबे के पुलिस महानिदेशक ने इस मामले को लेकर S.I.T.की एक टीम गठित कर दी है सरकार में बैठे पक्ष विपक्षी सभी राजननीति पार्टियों के नेताओं ने एक आवाज़ में मामले की जल्द खुलासे की बात कहते नजर आ रहे है। सूबे के मुखिया पुष्कर धामी ने शाम नानकमत्ता पहुंच बाबा तरसेम के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर भावुक हो उठे उन्होंने सभी पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि बाबा तरसेम क्षेत्र के सबसे बड़े सेवादार के रूप में सभी का साथ व मदद करते थे उनके साथ घटी घटना से क्षेत्र के लोगो मे बहुत बड़ी क्षति पहुंची है जिसकी भरपाई हमलावरों को सजा देने के बाद ही पूर्ण हो पाएगी।

नानकमत्ता डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम ने एक माह पूर्व अपनी जान को लेकर अंदेशा जताया था जिसकी शिकायत स्थानीय प्रशासान से भी की थी जिसके बाद उनका यह बयान क्षेत्र के अखबारों में प्रसारित हुआ लेकिन उसके बाद भी मृतक बाबा तरसेम को सुरक्षा नही मिल पाई लोगो का मानना है अगर बाबा तरसेम को उसी समय सुरक्षा की व्यवस्था हो जाती तो शायद यह घटना टल सकती थी।


नानकमत्ता गुरुद्वारे बाबा तरसेम के अंतिम दर्शन को पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा,सांसद अजय भट्ट,विधायक शिव अरोरा,पूर्व स्वास्थ मंत्री तिलक राज बेहड़, भाजपा जनजाति प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह राणा,भाजपा वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राजू भंडारी,भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,हिमांशु बिष्ट,गणेश ठाकुराठी, सरदार राजपाल सिंह,सरदार हरप्रीत सिंह,सरदार रंजीत सिंह समेत सैंकड़ो लोग ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।