Home » Uncategorized » सीएम धामी ने परिवार के साथ किया मतदान

सीएम धामी ने परिवार के साथ किया मतदान

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,

खटीमा(;उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मतदान दिवस की सुबह अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 100 में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने परिवार सहित अपनी कुलदेवी के मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री नगर तराई आदर्श प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ नंबर 100 पर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी धर्मपत्नी एवं माता जी के साथ आमजन के साथ लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार किया और मतदान किया।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा पूरा करने में उत्तराखंड की जनता हमारा साथ देगी और प्रदेश की पांचो सीटों पर भारी बहुमत से जीत दर्ज कराते हुए पांचो की पांचो सीट प्रधानमंत्री मोदी की झोली में डाल कर उन्हें तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News