Home » Uncategorized » मतदाता सूची में अनिमियत्ता के चलते गिरा मत प्रतिशत बोले भाजपा नेता नंदन सिंह खड़ायत

मतदाता सूची में अनिमियत्ता के चलते गिरा मत प्रतिशत बोले भाजपा नेता नंदन सिंह खड़ायत

सीमान्त की आवाज़ उधमसिंह नगर जनपद के तहसील खटीमा में भाजपा नेता नंदन सिंह खड़ायत ने S.D.M.खटीमा को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत कम रह इसका कारण मतदाता सूची में अनिमियत्ता पाई गई भाजपा नेता नंदन सिंह खड़ायत ने बताया कि सूची में क्षेत्र में कई लोग मताधिकार करने से वंचित रह गए क्योंकि मतदाता सूची से नाम गायब थे विधानसभा चुनाव में जिन्होंने पूर्व मतदान किया उन्होंने 2019 में लोकसभा में भी मताधिकार का प्रयोग किया था लेकिन स्थानीय सरकारी कर्मचारी की लापरवाही कहें या फिर जिला निर्वाचन आयोग की जिससे कई लोग इस बार मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह गए ज्ञापन प्रेषित करने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदन सिंह खड़ायत, अनिल ओली,मुकेश रोहेला,नरेंद्र,अमित,समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News