Home » अंतराष्ट्रीय » चम्पावत:- महर पिनाना के वैष्णव धाम के सम्पूर्ण विधि विधान के साथ खुले कपाट*

चम्पावत:- महर पिनाना के वैष्णव धाम के सम्पूर्ण विधि विधान के साथ खुले कपाट*

23 मई 2024 ( सीमान्त की आवाज़)

*महर पिनाना के वैष्णव धाम के सम्पूर्ण विधि विधान के साथ खुले कपाट*

*पहली बार किसी जिलाधिकारी के यहाँ आने पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ किया गया स्वागत*

*जिलाधिकारी के दौरे ने खोल दिए इस धाम के विकास के द्वार*

लोहाघाट। श्री बद्रीनाथ धाम के लघु रूप महर पिनाना गांव के पौराणिक, वैष्णव शक्ति धाम में बैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर चार तोकों के लोगों की मौजूदगी में पूर्ण धार्मिक विधि विधान, वैष्णव मंत्रों व स्त्रोत्तों,कोवारि पूजन, हवन यज्ञ एवं भंडारे के साथ यहां कपार्ट खुल गए हैं।
सुबह मंदिर के पुजारी एवं कुल पुरोहित पंडित शंकर दत्त द्वारा पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर जिला अधिकारी नवनीत पाण्डे विशिष्ट रीति-रिवाजों द्वारा संचालित मंदिर के पारंपरिक अनुष्ठानों के गवाह बने तथा उन्होंने हर दृष्टि से इस सुरम्य एवं दिव्य स्थल के विकास की संभावनाओं का भी जायजा लिया। इससे पूर्व यहां के शक्ति धाम में पहली बार आगमन पर जिलाधिकारी का क्षेत्रीय लोगों एवं महिलाओं द्वारा पुष्प बर्षा कर भावपूर्ण स्वागत किया गया। महिलाओं द्वारा मांगलिक परिधानों में कलश यात्रा निकाली तथा वैष्णव शक्तिधाम की शोभायात्रा निकली। मंदिर की परिक्रमा के बाद जहां मंदिर के कपाट खोले गए जो कार्तिक पूर्णिमा तक खुले रहेंगे। यहां के पारंपरिक चार तोक भींगराडा, बिरगुल तलमाटा, महर पिनाना की ओर से विश्व कल्याण के लिए यज्ञ किया गया। जिसमें गुणानंद भट्ट, विक्रम सिंह,पीताम्बर भट्ट,नरेश जोशी, दिलावर जोशी, सुभाष जोशी, ने यज्ञ में आहुतियां दी।

क्षेत्रीय लोगों की ओर से के एन जोशी,नीरज जोशी,रमेश जोशी, रमेश भट्ट,कृष्णानंद भट्ट, डीएन भट्ट,रोहित भट्ट,घनश्याम कांडपाल, विजय सिंह एवं दीपक जोशी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया, जिसमें वैष्णव धाम को मानस मंदिर माला में शामिल करने,इस स्थल को सड़क से जोड़ने, धाम में मैदान व मंदिर का सौंदर्यीकरण व धर्मशाला के निर्माण आदि की मांगें रखी। जिलाधिकारी ने कहा इस धाम में आने का मुख्य उद्देश्य ही यहां भविष्य के विकास की संभावना को तलाशना है, जिसके परिणाम निकट भविष्य में दृष्टिगोचर होंगे। जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर लोग इतने प्रशन्न चित्त थे कि वैश्नव धाम के कपाट तो खुले ही हैं इसी के साथ धाम के विकास के द्वार भी खुल गए हैं।
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से धाम के लिए 4 तिरपाल व बर्तनों का सेट भेंट किया गया। जिलाधिकारी के साथ जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ एवं बीडीओ पाटी सुभाष लोहनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा