26 मई 2024( सीमान्त की आवाज़) चम्पावत के टनकपुर बस स्टेशन पर भर्ती में जाने वाले सैंकड़ो बेरोजगार युवाओं ने बस नही मिलने पर काटा हंगामा परिवहन बसों की कमी को लेकर सैंकड़ो युवाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
उत्तराखंड समेत अनेक राज्यो से पिथौरागढ़ जाने के लिए टनकपुर बस स्टेशन पहुंचे सैंकड़ो बेरोजगार युवाओं को उत्तराखंड परिवहन बसे न मिलने पर बस स्टैंड पर जमकर नारेबाजी कर सरकारी बसें मुहैया कराने की मांग की आक्रोशित बेरोजगार युवाओं ने बताया कि जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला में भर्ती पोर्टल में पहुंचना जिसके लिए टनकपुर से पिथौरागढ़ जाने के लिए परिवहन विभाग की बसों की कमी है जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेरोजगार युवाओं ने यह भी बताया कि प्राइवेट टेक्सी वाले किराए के नाम मोटे पैसे वसूल रहे जो उनके पास नही है उन्होंने उत्तराखंड परिवहन की बसों को मुहैया कराने की मांग की है।