29 मई 2024( सीमान्त की आवाज़)
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. 30 मई को 40 से 50 किलो मीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई गई है.
कुमाऊँ. उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 30 मई तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मैदानी इलाकों में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मैदानी इलाकों में शुष्क मौसम के बीच उमस भरी गर्मी में और वृद्धि होने की आशंका है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. 30 मई को 40 से 50 किलो मीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई गई है.
उत्तराखंड के 5 जिलों में तेज आंधी चलने की आशंका है. रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज़ आंधी का यलो अलर्ट जारी किया गया है