Home » अंतराष्ट्रीय » उत्तराखंड:- 91 फ्लैट खरीदारों का क्या होगा? बुकिंग में दिए थे 10 करोड़, Dehradun के नामी बिल्डर की मौत के बाद अधर में लटकता दिख रहा प्रोजेक्ट

उत्तराखंड:- 91 फ्लैट खरीदारों का क्या होगा? बुकिंग में दिए थे 10 करोड़, Dehradun के नामी बिल्डर की मौत के बाद अधर में लटकता दिख रहा प्रोजेक्ट

29 मई 2024 ( सीमान्त की आवाज़) 91 फ्लैट खरीदारों का क्या होगा? बुकिंग में दिए थे 10 करोड़, Dehradun के नामी बिल्डर की मौत के बाद अधर में लटकता दिख रहा प्रोजेक्ट
सतेंद्र साहनी ने सहस्रधारा रोड और राजपुर रोड पर दो बड़े आवासीय प्रोजेक्ट 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ संबंधित भूमि के मालिकों के साथ शुरू किया था। लेकिन बात तब बिगड़ गई जब सतेंद्र साहनी ने साइलेंट पार्टनर के रूप में गुप्ता बंधु को एंट्री दे दी

 

गुप्ता बंधु के दक्षिण अफ्रीका के भ्रष्टाचार के इतिहास को नजरंदाज कर दिलाई गई साइलेंट पार्टनरशिप के बाद भी दोनों परियोजनाओं में…शहर के नामी बिल्डर सतेंद्र साहनी की आत्महत्या के बाद वह प्रोजेक्ट अधर में लटकते दिख रहे हैं, जिन्हें साहनी ने ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट के तहत पूरा कराने का जतन शुरू किया था। सतेंद्र साहनी ने अपने सुसाइड नोट में जिस पब्लिक मनी की चिंता जताई थी, वह वही पैसा है, जो फ्लैट बुकिंग के नाम पर विभिन्न व्यक्तियों से लिया गया था।रेरा में दर्ज कराए गए विवरण के मुताबिक, साहनी के एक प्रोजेक्ट में 91 फ्लैट की बुकिंग की जा चुकी थी। जिसमें करीब 10 करोड़ रुपए खरीदारों से लिए गए थे। हालांकि, अभी साहनी के दूसरे प्रोजेक्ट का विवरण उपलब्ध नहीं हो सका है। फिर भी उस प्रोजेक्ट में भी वही स्थिति उत्पन्न होने से इनकार नहीं किया जा सकता।सतेंद्र साहनी ने साइलेंट पार्टनर के रूप में दी थी गुप्ता बंधु को एंट्री

सतेंद्र साहनी ने सहस्रधारा रोड और राजपुर रोड पर दो बड़े आवासीय प्रोजेक्ट 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ संबंधित भूमि के मालिकों के साथ शुरू किया था। लेकिन, बात तब बिगड़ गई जब सतेंद्र साहनी ने साइलेंट पार्टनर के रूप में गुप्ता बंधु को एंट्री दे दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा