Home » अंतराष्ट्रीय » उत्तराखंड:- चारधाम में बढ़ रहा मौतों का आकड़ा, अब तक हुई इतनी मौते, DG स्वास्थ्य ने कही ये बात

उत्तराखंड:- चारधाम में बढ़ रहा मौतों का आकड़ा, अब तक हुई इतनी मौते, DG स्वास्थ्य ने कही ये बात

29 मई 2024 ( सीमान्त की आवाज़) उत्तराखंड चारधाम यात्रा में इस साल यात्रियों की रिकार्ड संख्या ने पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है बढ़ती यात्रियों की संख्या के बीच यात्रा के दौरान पहले 16 दिनों में मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है…. 10 मई से तीन और 12 मई को एक धाम में शुरू हुई चार धाम यात्रा में 26 मई तक 61 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।

हालांकि साल 2023 में चारधाम यात्रा के दौरान भी करीब 250 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी. साल 2023 के डेथ रेश्यो की बात की जाए तो 4.5 प्रति लाख था. वहीं साल 2022 में डेथ रेश्यो 7.5 प्रति लाख था. इस तरह देखा जाए तो हर साल चारधाम यात्रा में मरने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा कम होता जा रहा है. इस साल अभीतक के डेथ रेश्यो की बात की जाए तो वो 0.6 प्रति लाख है.

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह का कहना है कि बढ़ते मौत के आंकड़े पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है कोशिश की जा रही है कि इस आंकड़े को बढ़ने से रोका जाए उन्होंने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल प्रति लाख मृत्यु दर 3% कम है फिर भी विभाग की पूरी कोशिश है की इस आंकड़े को और भी नियंत्रित किया जाए__

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

Big news :-मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में डिजिटल फसल सर्वेक्षण एवं किसान पंजीकरण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक ली

9 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) *देहरादून, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में डिजिटल फसल सर्वेक्षण