Home » अंतराष्ट्रीय » उत्तराखंड:- SI पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, SSP देहरादून ने किया SI को सस्पेंड

उत्तराखंड:- SI पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, SSP देहरादून ने किया SI को सस्पेंड

30 मई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) आवेदिका द्वारा लिखित तहरीर बाबत एसआई मनोज भट्ट द्वारा उसके साथ अनैतिक कार्य किये जाने संबंधित आरोप लगाते हुए थाना राजपुर पर लिखित तहरीर दी गई, तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 124/ 24 अंतर्गत धारा 323/ 506/ 509/ 354ख/376 आईपीसी बनाम एसआई मनोज भट्ट पंजीकृत किया गया। उक्त प्राथनापत्र में आवेदिका द्वारा
घटना 17/12/2023 दर्शायी गई है, व भिन्न-भिन्न स्थानों पर आरोपी द्वारा मारपीट शारीरिक संबंध बनाए जाने संबंधी आरोप लगाए गए है। महिला संबंधित अपराध के दृष्टिगत उक्त अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक भावना द्वारा की जा रही है व उक्त विवेचना की पर्यवेक्षण महिला संबंधित अपराध होने पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर श्रीमती रीना राठौर के द्वारा की जाएगीl
एसएसपी देहरादून द्वारा si मनोज भट्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, पासपोर्ट आवेदकों ने घर के नजदीक पासपोर्ट सेवा प्रदान करने पर

15 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) खटीमा में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन

बिग न्यूज़ :-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिविल सेवा के लिए चयनित युवा अधिकारियों का आह्वान किया है कि इस सेवा से उनके जीवन की नई यात्रा शुरू हो रही है। पूरे समाज की भावना उनसे जुड़ी है। राष्ट्रवाद की विचार धारा को आगे बढ़ाने तथा प्रशासन तंत्र की मजबूती का उनका उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाना तथा उन्हें बेहतर भविष्य देना युवा अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

Big news :- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस तरह उत्तराखंड, आजादी मे बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला प्रदेश बन जाएगा।