5 जून 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) उत्तराखंड के तराई से लेकर पहाड़ो तक गर्मी की तपिश से लोगो को परेशानी से हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।
चम्पावत जनपद में अचानक तेज हवाओं के साथ हुई ओलावृष्टि के साथ साथ घंटो हुई बारिश से पहाड़ो के इलाके में मौसम के तापमान में गिरावट से क्षेत्र के लोगो के चेहरे खिल गए तो वंही तेज़ हवाओ के हुई बारिश से दुकानदारों की टीनशेड व साइन बोर्ड हवा में उड़ने व गिरने से नुकसान भी हुआ है। क्षेत्र के स्थानीय कपिल खर्कवाल, योगेश पुनेठा ने बताया कि क्षेत्र में हवाओ के साथ हुई बारिश से मौसम ठंडा हुआ है और किसानों के लिए यह बारिश फायेदमंद साबित हुई है क्योंकि मौसमी फलों को बारिश के पानी गिरने से फसल अच्छी होगी।