Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़: – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा ऑपरेशन गौरा शक्ति के तहत थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर किया गया जागरूक*

बिग न्यूज़: – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा ऑपरेशन गौरा शक्ति के तहत थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर किया गया जागरूक*

8 जून 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )

*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा ऑपरेशन गौरा शक्ति के तहत थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर किया गया जागरूक*

जिलाधिकारी महोदय तथा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के आदेशानुसार एवं श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर/चम्पावत के निर्देशन में तथा *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* योजनांतर्गत तथा *ऑपरेशन गौरा शक्ति अभियान* के तहत थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत *07 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर* का आयोजन *राज0 उ0 मा0 वि0 कालाकोट* में किया गया है, जिसमे जूडो प्रशिक्षक *श्री दीपक अधिकारी, जिला कराटे डू एसोसिएशन* द्वारा 07 दिवस तक उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को *जूडो कराटे के माध्यम से आत्मरक्षा* करने के तरीके बताकर प्रशिक्षण दिया गया।

उक्त आत्मरक्षा शिविर के अंतिम दिवस पर ऊपस्थित छात्र- छात्राओं को *श्री शिवराज सिंह राणा पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा वर्तमान समय में हो रहे *साईबर क्राईम* के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में जागरूक करते हुए किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले फोन कॉल और मैसेज से सावधान रहने, किसी भी व्यक्ति से अपना पासवार्ड, ओटीपी, सीवीवी न0 शेयर नही करने, साईबर सैल के टोल फ्री न0- 1930, चम्पावत साईबर सैल न0-8476055260 की जानकारी दी।
• *महिला सम्बन्धी अपराधों* के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचाव तथा महिलाओ की सुरक्षा हेतु बनाये गये विभिन्न कानूनों के बारें में जागरूक किया गया ।

:*नशे के बारे मे जागरूक* करते हुए नशे के दुष्प्रभावों तथा नशे से बचने के उपाय बताए गए

• *यातायात के नियमों* के बारे में जानकारी देते हुए सदैव नियमों का पालन करने की अपील की गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 10 नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया ।

• *पुलिस सहायता/महिला हेल्पलाइन न0 112, 1090, साईबर सहायता न0 1930 तथा उत्तराखण्ड पुलिस ऐप* के बारे में भी जानकारी दी गयी।

अभियान के समापन के अवसर पर *श्री शिवराज सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी महोदय टनकपुर* द्वारा उक्त अभियान का समापन किया गया तथा उक्त प्रशिक्षण के दौरान *उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं* को सम्मानित किया गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News