Home » अंतराष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- चम्पावत : एसीएमओ पर लगे गंभीर आरोप, स्थानांतरण की मांग को लेकर जिला प्रभारी सचिव सौंपा गया ज्ञापन

बिग न्यूज़ :- चम्पावत : एसीएमओ पर लगे गंभीर आरोप, स्थानांतरण की मांग को लेकर जिला प्रभारी सचिव सौंपा गया ज्ञापन

26 जून 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) चम्पावत। जनपद में लंबे समय से जमे स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी वर्तमान एसीएमओ का कार्य देख रहे डॉ. कुलदीप यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर महिला कर्मियों के उत्पीड़न के आरोप लग रहे हैं। बावजूद इसके अफसर शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अब भाजपा से जुड़े नेताओं व व्यापारियों ने जिला प्रभारी सचिव को ज्ञापन देकर एसीएमओ का तत्काल तबादला किए जाने की मांग की है। इससे पहले महिला कर्मियों व ग्राम प्रधान संगठन की ओर से भी ज्ञापन दिया गया था, लेकिन स्वास्थ्य महकमे के अफसरों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।

एसीएमओ कुलदीप यादव के खिलाफ महिला स्वास्थ्य कर्मियों और ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष की शिकायत के बाद अब विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री हरीश सक्टा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, जिला अध्यक्ष भाजयुमो गौरव पांडेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत, व्यापार संघ उपाध्यक्ष कमलदीप तिवारी, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष मयूख चौधरी, अजय नरियाल आदि की ओर से बुधवार को कलक्ट्रेट में जिला प्रभारी सचिव चंद्रेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र व चम्पावत जिले में तैनात एसीएमओ डॉ. कुलदीप यादव के द्वारा महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) को समय-समय पर परेशान और उनका मानसिक उत्पीड़न किया जाता है। पिछले कई महिनों इस अधिकारी के द्वारा चिकित्सा विभाग में कार्यरत कई महिलाओं के साथ मानसिक उत्पीड़न और गलत आचरण के मामले सामने आए हैं। डॉ. यादव द्वारा जनपद के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात महिला स्वास्थ्य अधिकारियों को वीडियो कॉल करके परेशान करना, उनका मानसिक उत्पीड़न करना और गलत आचरण करना आदि अमानवीय व्यवहार किया जाता है। प्रताड़ना कर उन्हें वेतन रोकने की धमकी दी जाती है। उन्होंने कहा की क्षेत्र की बहन बेटियां हैं और इस तरह से उनको परेशान करना किसी भी अधिकारी को शोभा नहीं देता है। हम चम्पावत क्षेत्र के नागरिक और स्थानीय जन ऐसे अधिकारियों को जिले में नहीं चाहते हैं। कृपया भविष्य में कोई बड़ी अशोभनीय घटना हो, उससे पहले एसीएमओ डॉ. कुलदीप यादव का चम्पावत से स्थानांतरण किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News