Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- देवभूमि का लोकपर्व हरेला का किया आयोजन मुनस्यारी

बिग न्यूज़ :- देवभूमि का लोकपर्व हरेला का किया आयोजन मुनस्यारी

16 जुलाई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )

प्रभागीय वनाधिकारी महोदय, पिथौरागढ़ श्री आशुतोष सिंह सर के निर्देशन में तथा वन क्षेत्राधिकारी, मुनस्यारी के नेतृत्व में आज दिनांक 16/07/2024 को हरेला पर्व के शुभ अवसर पर “पर्यावरण की रखवाली, घर-घर हरियाली,” लाएं समृद्धि और खुशहाली ” तथा “एक पेड़ मां के नाम” थीम के साथ–

1. मुनस्यारी वन क्षेत्र के मुनस्यारी अनुभाग के खुलिया बीट अन्तर्गत मल्ला घोरपट्टा वन पंचायत में वन विभाग, सरपंच, ग्राम प्रधान और महिला समूह के साथ संयुक्त रूप से मिश्रित प्रजातियों के 300 पौधों को रोपित किया गया।

2. तत्पश्चात रेंज की टीम द्वारा हूमा बीट अन्तर्गत हरेला वन में 50 पौधों का रोपण किया गया।
3. तत्पश्चात खुलिया बीट कक्ष संख्या 4 में 150 पौधों का रोपण कार्य किया गया।

उपर्युक्त बिन्दु संख्या 4 में वर्णित वृक्षारोपण में वन विभाग की टीम के अतिरिक्त आईटीबीपी, एनडीआरएफ, विकासखण्ड मुनस्यारी, राजस्व विभाग मुनस्यारी, मल्ला जोहार विकास समिति के सदस्यों के अतिरिक्त हरकोट वन पंचायत के सरपंच एवम बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं एवम पुरुषों ने बड़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी श्री विजय भट्ट द्वारा नागरिकों को को पर्यावरण एवम जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर श्री केदार बृजवाल, श्री आन सिंह ल्वाल, दिनेश चौहान, गोविन्द कुमार, पूरन राम, राजेन्द्र कुमार, मनीषा बेरी, डीला महरा, दुर्गा सिंह, मोहन राम, त्रिलोक सिंह, हरीश कुमार, कपिल भट्ट आदि विभागीय कर्मचारियों के अतिरिक्त मल्ला जोहार विकास समिति के अध्यक्ष श्री राम सिंह धर्मशक्तू, सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनोहर टोलिया, सरपंच श्री खुशाल हरकोटिया के साथ ही बड़ी संख्या में मातृ शक्ति द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News