18 जुलाई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) टनकपुर पिथौरागढ राष्ट्रीय राजमार्ग 09 पर लगातार पहाड़ी से विभिन्न स्थानों पर मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध है आवाजाही करने वाले मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समय रहते ओलवेदर कहे जाने वाले टनकपुर पिथौरागढ मार्ग को दुरुस्त नही किया गया तो अरबो रुपये से बनी ऑल वेदर राष्ट्रीय राजमार्ग 09 खत्म हो सकता है। ( चम्पावत)
NH पर स्वांला, कठौल व चल्थी के पास आया है मलबा, चंपावत जिले की 22 अन्य सड़कें भी बंद, फंसे लोगों को हो रही परेशानी
चंपावत। कल 17 जुलाई को 12 घंटे राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा, तो एक दिन बाद भी हालत कमोबेश वैसे ही है। टनकपुर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 18 जुलाई की सुबह 5.24 बजे से पहिये थम गए। एनएच पर 3 जगह मलबा आने से सड़क अवरूद्ध है। इससे दर्जनों वाहन और यात्री फंसे हैं। इसके अलावा चंपावत जिले की 22 अन्य सड़कें भी बंद है।
एनएच पर स्वांला, कठौल और चल्थी में मलबा आया है। इस कारण एनएच पर वाहनों की आवाजाही पिछले करीब 4 घंटे से ठप है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक मशीनों के जरिए मलबा हटा रोड को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं सीमांत की निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी सड़क सहित चंपावत जिले की 22 आंतरिक सड़कें भी बंद है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की दिक्कतें बढ़ रही हैं।
चंपावत जिले में हुई बारिशः चंपावतः 14.50 MM, लोहाघाटः 9 MM व पाटीः 1 MM