Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- खटीमा बाढ़ आपदा में हुए नुकसान व मुआवजा राशि को लेकर क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी ने सीएम धामी मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

बिग न्यूज़ :- खटीमा बाढ़ आपदा में हुए नुकसान व मुआवजा राशि को लेकर क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी ने सीएम धामी मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

18 जुलाई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) खटीमा क्षेत्र में 6,7,8,जुलाई को भारी बारिश के चलते खटीमा कस्बे में आई बाढ़ से हुए नुकसान व सीएम धामी सरकार द्वारा दी जा रही अहेतुक राहत राशि में बढ़ोत्तरी को लेकर खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर बाढ़ आपदा समेत क्षेत्र की अन्य समस्याओं के लिए ज्ञापन सौंप क्षेत्र के विकास को लेकर की चर्चा 

कृपया आपके संज्ञान में लाना है कि मेरे द्वारा वर्षात के दिनों में विधानसभा क्षेत्र खटीमा का स्थानीय निरीक्षण किया गया है, और वहां की स्थानीय जनता से लगातार वार्ता करने से यह प्रतीत हो रहा है कि वर्तमान में आई आपदा के कारण वहीं बल्कि नहरों को अत्यधिक खोले जाने एवं जगह-जगह टूटे जाने के कारण हुई है, जिससे पूरे खटीमा क्षेत्र के देवतुल्य जनता में त्राहि त्राहि मची हुई है। यहां मेरे संज्ञान में आया है कि विभाग द्वारा सरकारी नहरों का रख-रखाव सही तरह से नहीं किया जा रहा है, जिससे प्रथम दृष्टया विभाग की कार्य प्रणाली में लापरवाही दर्शाता है और विभाग द्वारा नहरों को खोले जाने से पहले स्थानीय जनता को अवगत / सूचित किया गया होता तो क्षेत्रीय जनता का नुकसान कम होता।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि जनहित के दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्र खटीमा की क्षेत्रीय जनता को आपदा से हुए नुकसान की भरपाई एवं उक्त प्रकरण की विभागीय जांच कराये जाने हेतु सम्बन्धित को आदेशित करते हुए कृत कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, पासपोर्ट आवेदकों ने घर के नजदीक पासपोर्ट सेवा प्रदान करने पर

15 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) खटीमा में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन