Home » अंतराष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित थाना कोतवाली पंचेश्वर के दुरस्थ ग्रामों में CLG सदस्य, जनसमान्य के साथ की गई गोष्ठी

बिग न्यूज़ :- भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित थाना कोतवाली पंचेश्वर के दुरस्थ ग्रामों में CLG सदस्य, जनसमान्य के साथ की गई गोष्ठी

30 जुलाई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )

*जनपद चम्पावत*

*भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित थाना कोतवाली पंचेश्वर के दुरस्थ ग्रामों में CLG सदस्य, जनसमान्य के साथ की गई गोष्ठी*

*श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत* द्वारा जनपद के समस्त थानाध्यक्षों को *जन सामान्य से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के संदर्भ में तत्काल वैधानिक कार्यवाही एवं हर संभव सहायता* हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में आज दिनांक 30.07.2024 को जनपद चम्पावत के कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्रान्तर्गत *कोतवाली पंचेश्वर पुलिस टीम द्वारा *भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित* दूरस्थ *ग्राम सभा रौसाल, व मटियानी* में *सीएलजी मेंबर्स, ग्राम सुरक्षा समिति एवं जन सामान्य से वार्ता एवं गोष्टी कर* कुशल क्षेम पूछी गई एवं *कानून व्यवस्था व आतंरिक सुरक्षा* के संदर्भ में परस्पर लाभप्रद जानकारियां प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त लाभप्रद सूचनाओं से अवगत कराये जाने हेतु अपने व्यक्तिगत दूरभाष नंबरों, थाना कोतवाली पंचेश्वर के मोबाइल/ दूरभाष नंबरों व अन्य आपातकालीन दूरभाष नंबरों यथा 112, 108, 1930 आदि से अवगत कराया गया।

*नवीन कानूनों की जागरूकता*
01 जुलाई 2024 से लागू हुए भारत सरकार द्वारा अधिनियमित *तीन नये कानूनों* (भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) के सम्बन्ध में भी उपस्थित समस्त जनसमान्य को विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

 

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News