29 सितम्बर 2024 ( सीमान्त की अवाज ) पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद- उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व संदिग्ध व अभ्यस्त अपराधियों की गिरफ्तारी तथा बरामदगी के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय रूद्रपुर व श्रीमान् पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा के दिशा निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय खटीमा के कुशल नेतृत्व में खटीमा क्षेत्रान्तर्गत रिचा मनोला के घर हुई चोरी से सम्बन्धित अभियुक्त बाबू लाल को चौकी चकरपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28.09.2024 को नदन्ना से लालकोठी जाने वाली रोड से मय चोरी के जेवरात व नकदी के साथ गिरफ्तार कर आज वास्ते रिमाण्ड मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।
घटनाक्रम
दिनांक 26.09.2024 को वादिनी रिचा मनोला पुत्री स्व0 हर्ष सिंह मनोला निवासी- लोहियाहेड रोड निकट स्वास्तिक अस्पताल ने थाना खटीमा आकर तहरीर दी कि वह वर्तमान में दिल्ली में रह रही है उसके घर में उसकी मां अकेली रहती है जो बीमारी के कारण ठीक से देख नहीं पाती उसी का फायदा उठाकर किसी अज्ञात चोर ने उसके घर से जेवरात, नकदी, उसके दादाजी का पुलिस सेवा पदक एवं अन्य कागजात रखा हुआ टिन का बक्सा चोरी कर लिया है, जिसमें ताला लगा था। उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा में मुकदमा FIR N0. 324/2024 धारा 305(a) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रियांशु जोशी को सुपुर्द की गयी, दौराने विवेचना पतारसी सुरागरसी की गयी, गवाहान के बयान लिये गये, आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये, तथा मुखबिरान मामूर किये गये, इसी दौरान दिनांक 28.09.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बाबू लाल प्रजापति पुत्र कन्हैया लाल प्रजापति को चोरी के सामान के साथ नदन्ना से लालकोठी को जाने वाली सड़क पर गिरफ्तार किया गया दौराने पूछताछ अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह वादिनी रिचा मनोला के घर में पिछले 12 साल से किराये में रहता था, दिनांक 22.09.2024 को वह जब वादिनी की मां के हालचाल पूछने उसके कमरे में गया तो वहां कोई नहीं था मौके का फायदा उठाकर उसने वहां से ताला लगा हुआ टिन का बक्सा चोरी कर लिया जिसमें से जेवर व नकदी निकाल कर बक्से तथा उसके कागजात को वहीं पास के नाले में बहा दिया था । अभियुक्त के कब्जे से वादिनी के घर से चोरी किये हुए जेवरात तथा नकदी बरामद की गयी है।
👉🏼 बरामदगी का विवरण
बरामदगी 01 गलोबन्द पीली धातु , 01 मंगलसूत्र पीली धातु , 01 जोड़ी कान के कुण्डल पीली धातु मय चैन, 01 जोड़ी पायल सफेद धातु, 01 पतली पायल सफेद धातु, एक पुलिस पदक सफेद धातु तथा 6,800 रूपये नकद
पुलिस टीम का विवरण
SI प्रियांशु जोशी चौकी प्रभारी चकरपुर , अ0उ0नि0 नाथ सिंह, कानि0 कमल पाल, कानि0 हरीश जोशी, कानि0 पूरन सिंह, कानि0 महेश रोंकली, कानि0 शान्त लाल, कानि0 नरेन्द्र बोरा, रि0कानि0 राहुल कुमारअभियुक्त का नाम
बाबू लाल प्रजापति पुत्र कन्हैया लाल प्रजापति, उम्र- 40 वर्ष, निवासी- ग्राम नरौली, पो0 धानापुर, थाना धानापुर, तहसील- सकलडीहा, जिला- चन्दौली, उत्तर