Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- खटीमा सब्ज़ी मंडी दुकानों में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

बिग न्यूज़ :- खटीमा सब्ज़ी मंडी दुकानों में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

17 अकटुबर 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) जनपद उधम सिंह नगर के सीमान्त क्षेत्र खटीमा सब्ज़ी मंडी में अज्ञात कारणों से दुकानों में लगी भीषण आग देर से पहुंची दमकल गाड़ियों ने पहुंच आग पर पाया काबू।

मार्किट की खंडज़ा रोड पर स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने पास की दुकानों में क्षति पहुंची है मार्किट में गश्त कर रही स्थानीय पुलिस एवं आस पास के लोगो की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की कर्मियों ने आग पर काबू पाया बताया जा रहा है कि देर से पहुंची फायर अधिकारी राजेन्द्र ने बताया कि सब्ज़ी मंडी में अतिक्रमण के चलते अग्निशमन का वाहन देर से पहुंचे भीषण आग पर काबू पाने के लिए दर्जनो दमकल कर्मियों ने दुकान में लगी आग पर काबू पाकर पास की दर्जनो दुकानों को आग से बचाया ।

दुकान के सवामी आबिद ने मौके पर पहुंच बताया कि दुकान में 35 से 40 हजार की नगदी समेत दुकान के सामान सहित पूरी तीन दुकान आग में स्वाह हो गयी है रात्रि 12 बजे लगी आग का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है खबर लिखे जाने तक अग्निशमन कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की प्रक्रिया जारी थी।

मौके पर खटीमा कोतवाली के इन्स्पेक्टर महेंद्र दसौनी समेत सभी पुलिस अधिकारी कोंसेटबल घटना स्थल पहुंच आग लगने का कारण की जानकारी ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, पासपोर्ट आवेदकों ने घर के नजदीक पासपोर्ट सेवा प्रदान करने पर

15 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) खटीमा में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन