3 जनवरी 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )
खटीमा से 8 प्रत्याशी चंपावत 3 प्रत्याशी, लोहाघाट से 6, टनकपुर से 7 और बनबसा में 4 प्रत्याशी मैदान में
मतदान 23 जनवरी व मतगणना 25 जनवरी को
खटीमा सर्द के बीच अब चुनावी गर्मी शुरू हो गई है। नाम वापसी के एक दिन बाद 3 जनवरी को निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव निशान का आवंटन हुआ। खटीमा में भाजपा प्रत्याशी रमेश जोशी, कांग्रेस प्रत्याशी उमेश राठौर बॉबी के अलावा राशिद अंसारी समेत अन्य निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है। निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र बिष्ट ने निर्दलीय प्रत्याशी को अलमारी चुनाव निशान आवंटित किया गया है।
वहीं खटीमा की नगर पालिका में कुल 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा से रमेश जोशी और कांग्रेस से उमेश राठौर आप पार्टी से विनोद जोशी ( झाड़ू) के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी को (चुनाव निशान अलमारी), दीपक भट्ट को (चुनाव निशान बस), जितेंद्र पाल सिंह को (चुनाव निशान केतली) और आरिफ अंसारी को (चुनाव निशान पतंग) रूमाना नकवी को ( छत का पंखा) चुनावी दंगल में हैं। चंपावत में सबसे कम 3 और टनकपुर में सर्वाधिक 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके अलावा लोहाघाट से 6, और बनबसा में 4 प्रत्याशी अध्यक्ष की कुर्सी के लिए चुनावी समर में हैं। मतदान 23 जनवरी और मतगणना 25 जनवरी को होगी।
खटीमा से पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशीः
भाजपाः रमेश जोशी, कांग्रेसः उमेश राठौर आप पार्टी से विनोद जोशी,निर्दलीय राशिद अंसारी,दीपक भट्ट,रूमाना नकवी,आरिफ अंसारी,जितेंद्र पाल सिंह,