Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- कपिल पोखरिया ने 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड टीम से खेलते हुए बाॅक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया

बिग न्यूज़ :- कपिल पोखरिया ने 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड टीम से खेलते हुए बाॅक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया

7 फरवरी 2025 ( सीमान्त की आवाज़ ) खटीमा। महतगांव चकरपुर निवासी कपिल पोखरिया ने 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड टीम से खेलते हुए बाॅक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया। कपिल के स्वर्ण पदक जीतने से परिजनों व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। क्षेत्रवासियों ने कपिल के घर पहुंच कर परिजनों को बधाई दी।
उत्तराखंड बाॅक्सिंग टीम में शामिल कपिल पोखरिया ने फाइनल मैच में मध्यप्रदेश के बाॅक्सर को हराकर उत्तराखंड के लिए स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कपिल पोखरिया वर्तमान में 15 कुमाऊ रेजीमेंट में हवलदार पद पर पुणे में तैनात है। कपिल की इस सफलता से खटीमा समेत महतगांव चकरपुर के लोगों में खुशी का माहौल है। गांव वासियों ने कपिल की सफलता पर जमकर आतिशबाजी कर खुशी मनाई। क्षेत्र वासियों ने कपिल के घर पहुंच कर परिजनों को बधाई दी। कपिल के पिता नरेंद्र सिंह पोखरिया सेना से सेवानिवृत्त है। माता गुड्डी देवी ग्रहणी है। बाॅक्सिंग में उत्तराखंड के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले कपिल पोखरिया को विधायक भुवन कापड़ी, भाजपा नगर महामंत्री मनोज वाधवा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद राजपूत, अजय सिंह अज्जू, भाजपा वरिष्ठ नेता कृष्णा कन्याल,सतीश भट्ट, गणेश ठकुराठी, ग्राम प्रधान पूनम देवी, पूर्व ग्राम प्रधान कमला चंद, चकरपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश जोशी, किशन चंद, देवेन्द्र पोखरिया, कमल खनका, लक्ष्मण पोखरिया, शुभम खनका, सुधीर वर्मा, विक्रम प्रसाद, कुंडल भंडारी, सुरेश चंद आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, पासपोर्ट आवेदकों ने घर के नजदीक पासपोर्ट सेवा प्रदान करने पर

15 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) खटीमा में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन

बिग न्यूज़ :- मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने दून लाइब्रेरी एण्ड रिसर्च सेन्टर (डीएलआरसी) में सभी सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क सदस्यता की व्यवस्था के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी देहरादून को तत्काल इस सम्बन्ध में सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र लिखने के निर्देश दिए हैं।