11 मई 2024 ( सीमान्त की आवाज़) लालकुआं नैनीताल
अवैध रूप से खैर की लकड़ी तस्करी कर रहे तीन तस्करों को वन विभाग की टीम ने दो वाहनों के साथ गिरफ्तार किया
तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज ऊंचा गांव द्वितीय बीट से खैर प्रजाति के पेड़ो का अवैध कटान और अभिवहन करने पर दो तस्करों को एक वाहन पिकअप और टाटा स्कार्पियो कार के साथ तस्करी करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है जिनके विरूद्ध वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए वाहनों को सीज कर डौली रेंज कार्यालय परिसर में खड़ा कर दिया है साथ ही तीनो तस्करों की जांच की जा रही है। खैर पेड़ो के कुल 04 लट्ठे बरामद किए गए है। वन उपज खैर पेड़ो का अवैध कटान, खैर लट्ठों का अवैध अभिवहन करने उपरोक्त दर्ज दोनो वाहनों को डौली रेंज लालकुआँ में खड़ा कर सीज कर दिया गया है। वन अपराध में संलिप्त हिरासत में लिए गए अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। है।