19 मई 2024 ( सीमान्त की आवाज़)
UP News: पीलीभीत के एक गांव में नूडल्स खाने से पूरा परिवार बीमार पड़ गया. वहीं एक बच्चे की मौत हो गई. अभी भी 5 लोग बीमार है. फूड इंस्पेक्टर ने नूडल्स का सैंपल लेकर जांच शुरु कर दी है.
Pilibhit Food Poisoning News: पीलीभीत की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव राहुल नगर चंदिया हजारा निवासी सीमा पुत्री मनीराज की शादी देहरादून निवासी सोनू के साथ हुई थी. बताया जा रहा कि सीमा पत्नी सोनू अपने पुत्र रोहन व विवेक और पुत्री संध्या के साथ मायके में आई हुई थी. गुरुवार की शाम नूडल्स और चावल सभी लोगों ने खाए थे. जिससे सीमा व उसके पुत्र विवेक,रोहन व पुत्री संध्या और बहन संजू व भाभी संजना ने भी नूडल्स चावल खाए थे. कुछ देर बाद से सबकी उल्टी होने लगी, धीरे धीरे सभी की हालत बिगड़ने लगी.