25 मई 2024 ( सीमान्त की आवाज़)
नये आपराधिक कानूनों से महिला अधिकारों एवं सुरक्षा की जानकारी हेतु चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम
*म0उ0नि0 मीनाक्षी नौटियाल द्वारा ब्लाक लोहाघाट की आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को किया गया नये आपराधिका कानूनों व अन्य विषयों पर जागरूक*
*श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत* के निर्देशानुसार तथा *पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत/टनकपुर* के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में *स्कूली छात्र-छात्राओं, गांवों/ कस्बों व स्थानीय बाजार में जागरुकता कार्यक्रमों* का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को *नशा मुक्ति / नये कानूनों के बारें* जागरूक किये* जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में आज दिनाँक- 25.05.2024 को *थाना लोहाघाट* क्षेत्रान्तर्गत *नगरपालिका हाल लोहाघाट* में *लोहाघाट परियोजना/विकासखण्ड* के अन्तर्गत कराये जा रहे *प्रशिक्षण कार्यक्रम* के *म0उ0नि0 मीनाक्षी नौटियाल, प्रभारी साईबर, चम्पावत* द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को *नये आपराधिक कानूनों* के बारे में जानकारी देते हुए *नये आपराधिक कानूनो में महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये प्राविधानों* के बारें में, *महिला सम्बन्धी अपराधों व उनसे बचाव* के तरीकों, *साईबर अपराधों व उनसे बचाव* के तरीकों, *उत्तराखण्ड पुलिस* एप व *गौरा शक्ति* एप के बारे में जागरूक किया गया।
उपस्थित सभी महिलाओं को *मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों* व उनसे *बचने के तरीकों*, *यातायात के नियमों* के बारे में जानकारी देते हुए *नियमों का पालन करने की अपील* करते हुए पुलिस सहायता न0-112, 9411112984 के बारे में *जागरूक* किया गया।
सभी को *देवभूमि को नशामुक्त बनाने* के लिए इस अभियान को सफल बानाने में पुलिस का सहयोग करने की *अपील* की गई तथा *चरस/ स्मैक/ शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी* करने वाले लोगों के सम्बंध में सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई ।