Home » अंतराष्ट्रीय » नये आपराधिक कानूनों से महिला अधिकारों एवं सुरक्षा की जानकारी हेतु चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

नये आपराधिक कानूनों से महिला अधिकारों एवं सुरक्षा की जानकारी हेतु चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

25 मई 2024 ( सीमान्त की आवाज़)

नये आपराधिक कानूनों से महिला अधिकारों एवं सुरक्षा की जानकारी हेतु चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

*म0उ0नि0 मीनाक्षी नौटियाल द्वारा ब्लाक लोहाघाट की आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को किया गया नये आपराधिका कानूनों व अन्य विषयों पर जागरूक*

*श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत* के निर्देशानुसार तथा *पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत/टनकपुर* के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में *स्कूली छात्र-छात्राओं, गांवों/ कस्बों व स्थानीय बाजार में जागरुकता कार्यक्रमों* का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को *नशा मुक्ति / नये कानूनों के बारें* जागरूक किये* जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

उक्त के क्रम में आज दिनाँक- 25.05.2024 को *थाना लोहाघाट* क्षेत्रान्तर्गत *नगरपालिका हाल लोहाघाट* में *लोहाघाट परियोजना/विकासखण्ड* के अन्तर्गत कराये जा रहे *प्रशिक्षण कार्यक्रम* के *म0उ0नि0 मीनाक्षी नौटियाल, प्रभारी साईबर, चम्पावत* द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को *नये आपराधिक कानूनों* के बारे में जानकारी देते हुए *नये आपराधिक कानूनो में महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये प्राविधानों* के बारें में, *महिला सम्बन्धी अपराधों व उनसे बचाव* के तरीकों, *साईबर अपराधों व उनसे बचाव* के तरीकों, *उत्तराखण्ड पुलिस* एप व *गौरा शक्ति* एप के बारे में जागरूक किया गया।

 उपस्थित सभी महिलाओं को *मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों* व उनसे *बचने के तरीकों*, *यातायात के नियमों* के बारे में जानकारी देते हुए *नियमों का पालन करने की अपील* करते हुए पुलिस सहायता न0-112, 9411112984 के बारे में *जागरूक* किया गया।

 सभी को *देवभूमि को नशामुक्त बनाने* के लिए इस अभियान को सफल बानाने में पुलिस का सहयोग करने की *अपील* की गई तथा *चरस/ स्मैक/ शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी* करने वाले लोगों के सम्बंध में सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News