उत्तराखंड मुख्यमंत्री की विधानसभा जनपद चम्पावत में तहसील टनकपुर के नायकगोठ आरटीओ ऑफिस वाली रोड पर सरकारी भूमि पर दिन दहाड़े धड़ल्ले से आठ दुकानों का पक्का निर्माण किया जा रहा है जिसकी खबर प्रशासान को नही है आपको बताते चले कि 26 मॉर्च से उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध माता पूर्णागिरि का मेला भी शुरू होने जा रहा है और लोकसभा चुनाव भी होना है लेकिन प्रशासान की व्यस्तता का फायदा उठाकर कुछ लोग सरकारी भूमि पर पक्का निर्माण कर दुकानें बनाकर दिन दहाड़े कब्ज़ा कर रहे है।
मामले में बताया जा रहा है कि टनकपुर क्षेत्र के पास हो रहा अवैध अतिक्रमण पर आस पास के लोग कुछ कहने से डर रहे है जबकि टनकपुर आरटीओ ऑफिस के अधिकारी भी अतिक्रमणकारी के आगे नतमस्तक है सूत्रों के हवाले से पता लगा है सरकारी भूमि पर हो रहे निर्माण को बनाने वाले लोग मौजूदा सरकार में खास है। अब देखना यह होगा कि अवैध अतिक्रमण को प्रशासान कब हटाता है।