Home » अंतराष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- गुरु अर्जन देव जी की स्मृति में सिख संगत ने की समाज सेवा, लगाया छबील

बिग न्यूज़ :- गुरु अर्जन देव जी की स्मृति में सिख संगत ने की समाज सेवा, लगाया छबील

10 जून 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )पांचवें सिंह गुरु अर्जन देव की सम्मान में प्रतिवर्ष जेठ माह में समाज की ओर से कीर्तन, पाठ, ठंडा शरबत वितरण आदि का वितरण किया जाता है। इस बाबत समाज के लोगों ने बताया कि धर्म रक्षा को लेकर पांचवें गुरु अर्जन देव जी महाराज ने विभिन्न यातनाएं सहे बावजूद वे धर्म की रक्षा को लेकर डटे रहे।

लोगों को मीठा जल पिलाया गर्मी के इस मौसम में काफी संख्या में राह से गुजरने वाले हर आम व खास ने इसका सेवन किया।

खटीमा में गुरु अर्जन देव जी  महाराज की शहादत दिवस के अवसर पर मेलघाट रोड खटीमा में 15 वें वर्ष में भी सिख समाज के द्वारा  शहर के  नरेंद्र सिंह रंधावा के प्रतिष्ठान में उनके परिजनों ने  एक आयोजन कर लोगों और आने जाने वाले राहगीरों के बीच प्रसाद और शरबत का वितरण किया गया।इस मौके पर सिख समाज के कई पदाधिकारी युवकों और समाजसेवीयों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।और लोगों को मीठा जल पिलाया गर्मी के इस मौसम में काफी संख्या में राह से गुजरने वाले हर आम व खास ने इसका सेवन किया। और तृप्त हुए गौरतलब है कि इस आयोजन में सिख संगत के युवाओं में उत्साह काफी देखा गया। उन्होंने बताया कि इस तरह का आयोजन आगे भी जारी रहेगा। इस आयोजन में कमल सिंह चौहान,हर्मिक सिंह गिल,तरुण तिवारी,जेपी सिंह,इंद्रपाल सिंह,दीवान सिंह,हनी अग्रवाल,अनमोल अग्रवाल,अमरजीत सिंह,सरबजीत कौर,सुनीता,अन्नू,संजू अग्रवाल,अनु सिंह,राधिका,सचमन सिंह समेत दर्जनो लोगो ने सेवा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा