Home » अंतराष्ट्रीय » चम्पावत: खाई में गिरे युवक के लिए देवदूत बने फायर कर्मी, बचाई जान

चम्पावत: खाई में गिरे युवक के लिए देवदूत बने फायर कर्मी, बचाई जान

2 मई 2024 (सीमांत की आवाज़) चम्पावत/लोहाघाट। रात के अंधेरे में गहरी खाई में गिरे एक युवक के लिए फायर ब्रिगेड की टीम देवदूत साबित हुई। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इस तरह युवक की जान बच सकी। लोहाघाट ब्लॉक के ईड़ाकोट क्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवक फिसल कर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। 112 से मिली सूचना पर लोहाघाट से फायर कर्मी एफएसएसओ चंदन राम के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचे। गुरूवार को एफएसएसओ चंदन राम ने बताया लोहाघाट का रहने वाला रवि नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने ईड़ाकोट क्षेत्र में गया था, तभी वह फिसल कर 200 फीट नीचे लोहावती नदी के किनारे जा गिरा।

उन्होंने बताया सूचना पर फायर टीम मौके पर पहुंची तथा गहरे अंधेरे में टोर्च की मदद से फायर टीम बड़ी मुश्किल से गहरी खाई में उतरी और घायल युवक को स्ट्रेचर व रस्सी की मदद से करीब एक घंटे के कठिन रेस्क्यू के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उन्होंने बताया घटनास्थल सड़क से काफी दूर था। एफएसएसओ ने कहा युवक को काफी चोटें आई हैं। जिसे फायर टीम ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। उन्होंने बताया रेस्क्यू काफी कठिन था, लेकिन फायर कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए सफलतापूर्वक पूरा किया। वहीं लोगों के द्वारा फायर कर्मियों के हौसले की सराहना करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की। रेस्क्यू अभियान में एफएम भरत सिंह, डीवीआर राजेश खर्कवाल, नारायण, पारस वर्मा, प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

Big news :-लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब परियोजना के द्वितीय चरण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ 

8 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) *लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब परियोजना के द्वितीय चरण का मुख्यमंत्री ने किया