29 मई 2024 ( सीमान्त की आवाज़)
प्यार के खतिर नाबालिग ने प्रेमी के साथ मिल पिता और मासूम भाई की कर दी हत्या, चढ़ी पुलिस के हाथ प्रेमी फरार,जाने पुरा मामला
पिता और भाई की हत्या करने वाली नाबालिग लड़की को हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने आज जिला हॉस्पिटल के पास से हिरासत में लिया है. इस मामले में नाबालिग लड़की का प्रेमी मुकुल कुमार सिंह अभी भी फरार है. हरिद्वार पुलिस ने (मध्यप्रदेश) में जबलपुर पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दी, जिसके बाद जबलपुर पुलिस ने हरिद्वार पहुंचकर लड़की को हिरासत में ले लिया.कथित प्रेमी ने 15 मार्च को जबलपुर में उसके पिता और 6 साल के भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की थी. हत्या के बाद प्रेमी लगभग दो महीने से उसे अपने साथ घुमा रहा था.
मध्यप्रदेश के जबलपुर की पिता और भाई की हत्या करने वाली नाबालिग लड़की को हरिद्वार में पकड़ा गया. कोतवाली पुलिस ने बुधवार को जिला हॉस्पिटल के निकट से उसे हिरासत में लिया. 14-15 मार्च को जबलपुर के मिलेनियम कॉलोनी में पिता-पुत्र की हत्या हो गई थी. इस मामले में मृतक की नाबालिग बेटी और एक मुकुल कुमार सिंह नाम का शख्स आरोपी हैं. लड़की को हरिद्वार से हिरासत में लिया गया.