12 मई 2024 ( सीमान्त की आवाज़)
मातृत्व दिवस के उपलक्ष में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खटीमा में प्रधानाचार्य (श्री कैलाश चंद्र शाक्य जी) की अध्यक्षता में सी○सी○ए○ एक्टिविटीज के अंतर्गत ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता एवं समूह गीत प्रतियोगिता आयोजित की गईं। जिसमें अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी कला द्वारा माँ के प्रति अपना अपार प्रेम और भाव अभिव्यक्त किया।
जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाएं, श्री शिखर नौटियाल, सुश्री नेहल, श्रीमती मंजू धामी, श्रीमती रेनू भंडारी, श्रीमती सुमन कुशवाहा, आदि स्टाफ उपस्थित हुए।