डॉ महेन्द्र पाल पिथौरागढ़ के अस्कोट के पाल राजवंश से ताल्लुक रखते हैं। वह दिग्गज नेता एनडी तिवारी के आग्रह पर कांग्रेस में शामिल हुए थे। 2002 में नैनीताल लोकसभा सीट से उप चुनाव में डॉ पाल प्रत्याशी बनाये गए और एक लाख से अधिक वोटों से जीते थे।कांग्रेस ने कालाढूंगी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल को प्रत्याशी घोषित कर कार्यकर्ताओं के साथ ही राजनीतिक विश्लेषकों को भी चौंका दिया है। मूल रूप से नैनीताल निवासी डॉ पाल का हल्द्वानी में नैनीताल रोड व देवलचौड़ पर भी आवास है। पार्टी गसंगठन में दशकों से सक्रिय डॉ पाल को 2024 में कांग्रेस का टिकट देकर मैदान में उतारा है
