ब्यूरो(सीमान्त की आवाज़)
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में राज्य में वनाग्नि को रोकने के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारी,एसएसपी, डीएफओ के साथ विडिओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक ली |
बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री अभिनव कुमार, प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु, डॉ रंजीत कुमार सिन्हा सहित समन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे |
मुख्यसचिव ने कहा कि वर्तमान में वनाग्नि की दृष्टि से समय बहुत चुनौतीपूर्ण हैं। ऐसे में इसकी रोकथाम के लिए तत्काल समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश उन्होंने मुख्य सचिव को दिए हैं। उन्होंने कहा कि वनाग्नि की घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाए। साथ ही विभागीय अधिकारी बेहतर तालमेल से कार्य करें ताकि इस तरह की घटनाओं को समय रहते रोका जा सके। सभी संबंधित विभागों की बैठक कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।इस कार्य में स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए।